हिंदुओं के लिए अयोध्या वही है, जो मुसलमान के लिए मक्का……..
रिपोटर-मनोज कांडपाल
Hm24x7news

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अयोध्या नगरी को अंतत: वह सम्मान मिल गया है जिसकी वह हकदार थी और जो उसे आजादी के तुरंत बाद मिलना चाहिए था. बीजेपी) के नेता बलबीर पुंज की पुस्तक ‘ट्रिस्ट विद अयोध्या’ के विमोचन के अवसर पर रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि हिंदुओं के लिए अयोध्या वही है जो मुसलमानों के लिए मक्का है और ईसाइयों के लिए यरूशलम है. उन्होंने कहा कि वे चंद लोग हाशिए पर चले गए हैं जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती.