Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

कलेक्टर ने अनुसूचित जाति छात्रावास देवरा का किया निरीक्षण

Spread the love

छात्रावास में अव्यवस्था मिलने पर सहायक आयुक्त जन जाति एवं अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर ने छात्रो से किया संवाद निरंतर प्रयासो से करे अपने सपनो को पूरा

सिंगरौली । कलेक्टर गौरव बैनल ने अनूसुचित जन जाति छात्रावास सीनियर एवं जूनियर देवरा का आकास्मिक निरीक्षण किया। जहा छात्रावास में साफ सफाई एवं गुणवत्तायुक्त भोजन नही मिलने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर के द्वारा तत्काल सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग एवं छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने रसोई में पहुचकर छात्रो को दिए जाने वाले भोजन चावाल,दाल, सब्जी एवं तेल की जॉच की। जॉच उपरांत खाद्यान सामंग्री का रख रखाव बेहतर नही मिला वही छात्रो के द्वारा अवगत कराया गया कि हम लोगो को निर्धारित मीनू के आधार पर गुणवत्तायुक्त भोजन नही मिल रहा है। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुयें निर्देश दिए कि छात्रावास प्रति दिवस मीनू के आधार पर दिए जाने वाले भोजन की जानकारी पोस्टर के माध्यम से अंकित करायें। साथ ही सांप्ताह में एक बार एवं खास अवसरो पर स्पेसल मीनू के आधार पर छात्रो को भोजन उपलंब्ध काराये।
कलेक्टर ने छात्रावास की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर नही मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुयें निर्देश दिए कि छात्रावास के साफ सफाई व्यवस्था का आज ही उचित प्रबंध कर अवगत करायें। यह सुनिश्चित करे कि प्रति दिवस नियमित रूप से शौचालय एवं परिसर की साफ सफाई की जायें। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि छात्रावास बेहतर प्रबंधन हेतु समितियों का गठन कर अवगत कराये। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जन जाति को निर्देश दिए कि सभी छात्रावासो के नियमित निरीक्षण के लिए जिलाधिकारियों को टीम गठित करने से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। एवं स्वंय मे भी समय समय पर छात्रावासो की मानीटरिंग करते रहे।इसी के साथ ही छात्रावासो में उपयोग किए जाने वाली पिछले छः माह के बजट का आडिट कराये तथा आडिट उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।कलेक्टर ने छात्रावास में शुद्ध पेयजल हेतु आरओ की व्यवस्था कराने के साथ ही छात्रो को ठण्ड से बचाव हेतु बेहतर क्वाल्टी का कंवल उपलंब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने छात्रो से संवाद कर छात्रो को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया । साथ ही कहा कि आप के अच्छे प्रयासो से ही आप सब अपने सपने को साकार कर सकते है।मन लगाकर पढ़ाई करे। वही संवाद के दौरान छात्रो ने शिष्यवृत्ति की राशि नही मिलने के साथ साथ खेलने हेतु मैदान की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। जिस पर कलेक्टर ने अधीक्षक को निर्देश दिए कि छात्रो की शिष्यवृत्ति एवं खेलने के लिए मैदान की साफ सफाई कराकर तैयार करने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग मिथिलेश इवने तथा जीतेन्द्र सिंह सोनकर उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed