Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

कोरोना संकट : भारत में कोविड के 163 नए मामले सामने आए, 9 की मौत

Spread the love

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 163 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह सूचना दी है। इसी अवधि में, देश में नौ कोविड से संबंधित मौतें दर्ज हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़़ा 5,30,690 तक पहुंच गया।

इस बीच, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 176 रोगी ठीक हुए। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,25,361 परीक्षण किए गए। पिछले 24 घंटों में दिए गए 87,723 टीकों के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 220.02 करोड़ से अधिक हो गया।

About The Author

You may have missed