Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

सोने ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए खाली करनी पड़ेगी तिजोरी

Spread the love

दुनियाभर में जारी आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे इनकी कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.

Gold Price All-Time High: सोने की कीमतें (Gold Price) बुधवार, 5 फरवरी 2025 को, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. अप्रैल वायदा सोना 84,399 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जो कि पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ता है. यह तेजी न केवल निवेशकों के लिए चिंता का विषय है, बल्कि आम लोगों के लिए भी सोने की खरीदारी को महंगा बना रही है.

ऑल-टाइम हाई पर गोल्ड

दुनियाभर में जारी आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे इनकी कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. बुधवार को MCX पर अप्रैल वायदा सोना 84,399 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. दोपहर 12 बजे तक यह 510 रुपये (0.61 फीसदी) बढ़कर 84,307 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में यह 83,797 रुपये पर बंद हुआ था और आज 84,060 रुपये पर खुला.

चांदी की कीमतों में भी उछाल

सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. मार्च वायदा चांदी 306 रुपये से बढ़कर 96,015 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इस हफ्ते अब तक सोना 1,800 प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,400 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो चुकी है. मंगलवार को भी सोना-चांदी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के साथ बंद हुए.

ट्रंप की टैरिफ वॉर भी बनी वजह

चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वॉर ने बाजार में अस्थिरता पैदा कर दी है. ट्रंप ने हाल ही में चीन से आयातित सामानों पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की, जिससे चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस स्थिति ने निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित किया है, क्योंकि वे इसे एक सुरक्षित संपत्ति मानते हैं. जैसे-जैसे व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है, सोने की मांग भी बढ़ती जा रही है, जिससे इसकी कीमतों में तेजी आ रही है.

आगे क्या होगी कीमत

एक्सपर्ट्स के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं और डॉलर में कमजोरी के चलते सोने-चांदी में निवेश बढ़ सकता है, जिससे कीमतें और ऊपर जा सकती हैं. निवेशकों को सतर्कता से निवेश करने और बाजार पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

About The Author

You may have missed