मंदिर बनना शुभ है ईश्वर अल्लाह एक है राम मंदिर पर बोली मुस्लिम महिलाएं
रिपोर्टर= मनोज कांडपाल
Hm24x7news

अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को भव्य आयोजन के साथ होने जा रही है. इसे लेकर पूरे देश में चर्चा है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद दोनों एक हैं, दोनों जगह ईश्वर की इबादत होती है. महिलाओं ने कहा कि हिंदू अपने तरीके से और मुस्लिम अपने तरीके से ऊपर वाले को ही याद करते हैं. इसलिए अयोध्या में मंदिर बन रहा है वह भी अच्छी बात है और मस्जिद होती तो भी अच्छी बात होती. दोनों एक ही हैं.