Lok Sabha Election: BJP का ‘मिशन 1 करोड़’, लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A को धूल चटाने का बनाया ‘एक्शन प्लान’
रिपोटर-मनोज कांडपाल
Hm24x7news

Lok Sabha Election: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. एक तरफ राम मंदिर, राष्ट्रवाद, विदेश नीति, धारा 370 और विकास के कामों को आगे रखकर बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने के ख्वाब संजो रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी दलों का I.N.D.I.A गठबंधन भी चुनावी तैयारियों में जी जान से जुटा हुआ है.
पिछले चुनावों की क्रोनोलॉजी देखें तो बीजेपी लगातार गरीबों, युवाओ, महिलाओं और किसानों पर फोकस कर रही है. लेकिन इस बार उसने नई स्ट्रैटजी अपनाई है. बीजेपी का फोकस ऐसे वोटर्स पर है, जो पहली बार वोट डालेंगे. जिन वोटर्स की उम्र 18 से 23 साल के बीच है, पार्टी ऐसे युवाओं पर बड़ा कार्ड खेलने की प्लानिंग कर रही है.