राम मंदिर को लेकर लोगों में उत्साह, 44 कुंतल लड्डुओं का लगेगा भोग
रिपोर्टर= मनोज कांडपाल
Hm24x7news

22 जनवरी 2024 को आने वाले राम भक्तों को देवरहा बाबा की तरफ से प्रसाद वितरित किया जाएगा. यह प्रसाद शुद्ध देसी घी से बना हुआ लड्डू होगा. इस प्रसाद को अभी से ही बनना शुरू कर दिया गया है और बना करके टिफिन में पैक भी किया जा रहा है. बता दें देवरहा बाबा एक ऐसे साधु थे जिन्होंने राम मंदिर बनने के लिए पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी. देवराहा बाबा के शिष्य ने कहा कि शुद्ध देसी घी से बने हुए 44 कुंतल लड्डू में पानी की एक भी बूंद इस्तेमाल नहीं की गई है.