Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

एयरफोर्स का मिराज 2000 फाइटर जेट क्रैश, धू-धूकर जलते विमान का वीडियो आया सामने

Spread the love
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का जेट कैश

MP Air Force Jet Crashed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के नरवर इलाके में एयरफोर्स जेट दुर्घटना हो गया. यह जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. उसी दौरान यह हादसा हुआ.

Shivpuri Air Force Jet Crashed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नरवर इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एयरफोर्स जेट क्रैश हो गया है. हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं. जेट ने घरों को बचाते हुए खाली स्थान पर क्रैश लैंडिंग की. जेट में दो पायलट थे, दोनों ही सुरक्षित हैं.

दरअसल, शिवपुरी के पास गुरुवार को ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. रक्षा अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. 

डसॉल्ट के मुताबिक, फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन द्वारा तैयार किया गया मल्टीरोल फाइटर जेट मिराज 2000 ने पहली बार 1978 में उड़ान भरी थी. 600 मिराज 2000 का तैयार किया गया, जिनमें से 50 फीसदी को भारत सहित आठ देशों में निर्यात किया गया. भारतीय वायुसेना में मिराज 2000 की सफलता कारगिल युद्ध में देखने को मिली थी. मिराज 2000 का सिंगल-सीटर वर्जन भी है.

About The Author

You may have missed