अमित हत्याकांड: सीबीआई जांच की मांग तेज, गौलापार में उबाल
—

हल्द्वानी की बड़ी खबरें |10 सितंबर 2025
हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में हुए अमित हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर सीबीआई जांच की मांग की।
बताया जा रहा है कि मृतक अमित का शव बड़ी दराती से काटा गया था। हत्या में प्रयुक्त हथियार मृतक के घर में रखी गेहूं की टंकी से बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में शुरू से ही लापरवाही बरती, जिस कारण आरोपी अब तक नहीं पकड़े जा सके हैं।
—
जल संकट से जूझ रहा हल्द्वानी, टैंकरों से मिल रही राहत
पिछले कई दिनों से हल्द्वानी शहर भीषण जल संकट से गुजर रहा है। घरों में नलों से पानी नहीं आने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू की है। करीब दो लाख लोग इस समस्या से प्रभावित बताए जा रहे हैं। फिलहाल राहत के कुछ आसार नजर आ रहे हैं, लेकिन आम जनता जल संस्थान से स्थायी समाधान की मांग कर रही है।
—
पुलिस विभाग में गाज: एएसआई और चौकी प्रभारी निलंबित
अमित हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए मुखानी थाने के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और धारी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने दोनों अधिकारियों पर कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।