सीएम धामी पहुंचे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा
देहरादून, 10 सितंबर 2025:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
सीएम ने अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा कर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और स्वागत कार्यक्रम से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति, केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त रणनीति तथा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दीर्घकालिक पुनर्निर्माण योजनाओं पर चर्चा होगी।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तैयारी के साथ प्रधानमंत्री के दौरे के लिए तैयार है और सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।