हल्दूचौड़ से इन्होंने खेला दाव व्यापार मंडल दल चुनाव में.…….
रिपोटर-हेम भट्ट

हल्दूचौड़ व्यापार मंडल दल चुनाव को लेकर चुनावी माहौल सर गर्मियों पर है जहां व्यापार मंडल हल्दूचौड़ में प्रत्याशी अपने-अपने दावों को लेकर अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं वहीं महामंत्री पद हेतु जीवन पांडे उपाध्यक्ष पद हेतु रोहित जोशी और सचिव पद हेतु मनोज कांडपाल अपना दाव आजमाती नजर आए तीनों प्रत्याशियों का कहना है की गुमटी से लेकर मोटाहल्दू दुकानदार व्यापारियों से अनुरोध है कि अपना ज्यादा से ज्यादा अमूल्य वोट देकर उन्हें विजय बनाए