भतीजे ने अपनी ताई की हत्या कर उसके 10 टुकड़े बनाकर जंगल में फेंके।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी ठीक दिल्ली की श्रृद्धा जैसा काण्ड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला की हत्या कर उसके 10 टुकड़े करके दिल्ली रोड़ स्थित जंगलों में फेंक दिए। यह महिला पांच दिन पहले अचानक लापता हो गई बताई जा रही है. इस हत्या का अंजाम महिला के देवर बेटे ने दिया था. उसने पहले अपनी ताई के सिर में हथौड़ा मारकर हत्या की. बाद में मार्बल कटर से काटकर शव के टुकड़े-टुकड़े कर उनको सूटकेश और बाल्टी में भरकर जंगल में फेंक आया। घटना को उक्त महिला के भतीजे ने ही पहले अपनी ताई को हथोड़ा मार कर हत्या की बाद में उसके शव को कटर से काटा।
पुलिस के अनुसार इस क्रूर हत्या का शिकार हुई महिला का नाम सरोज शर्मा था, वह पिछले दिनों अपने घर से लापता हो गई थी। इस संबंध में उसके भतीजे अनुज ने बीते 11 दिसंबर को विद्याधर नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अनुज की मां का कोरोना काल में निधन हो गया था। उसके बाद से अनुज अपनी ताई सरोज शर्मा के पास ही रहता था।
विद्याधर नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ वीरेंद्र कुलीन ने बताया कि शख्स ने अपनी ताई की हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिए। जिस तरह से उसने शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल किया और तथ्यों को छिपाने की कोशिश की, वह यह दिखाता है कि वह कितना चालाक है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में ताई की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। जांच में कुलीन ने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 32 साल है और उसने बीटेक किया है। वह 2013 से ‘हरे कृष्ण आंदोलन’ से जुड़ा था और हाल तक इस्कॉन के साथ काम कर रहा था। आरोपी का नाम अनुज शर्मा उर्फ अचित्य गोविंद दास है।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा, कटर मशीन, बाल्टी, सूटकेस और अन्य सामान बरामद कर लिए गये हैं और मामले की जांच जारी है। वहीं हरे कृष्णा मूवमेंट के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक साल से अनुज उनकी गतिविधियों में सक्रिय नहीं था।
