Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

उत्तराखंड…विवाह समारोह में हुई कहा सुनी के बाद चाचा के साले ने भतीजे को गोली से उड़ाया

Spread the love

रूड़की। शादी समारोह में हुई मामूली कहासुनी में चाचा के साले ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी की तलाश में लक्सर से सहारनपुर तक दबिश दे रही है।

मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकोढा कलां निवासी 21 वर्षीय विशाल सुल्तानपुर क्षेत्र के ओसपुर गांव में शुक्रवार को एक शादी समारोह में आया था। यहां उसकी अपने चाचा के साले सहारनपुर के नकुड1 के मूल निवासी और वर्तमान में लक्सर के सिमली में रहने वाले रजनीश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। रिश्तेदारों ने दोनों में बीच बचाव करा दिया। मामला शांत होने के बाद विशाल अपने घर आ गया।

बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे रजनीश, विशाल के घर पहुंचा। आरोपी ने विशाल के सिर से तमंचा सटाकर गोली मार दी। विशाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर परिजनों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। साथ ही पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed