Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

सोलर बैट्रियाँ बरामद कर 03 अभियुक्तों को कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम पहुंचाया सलाखों की पीछे

Spread the love

हल्द्वानी | 09.11/2022 को वादी मुकदमा रमेश कुमार पुत्र छाँगुर प्रसाद निवासी विधुत कार्या0 नगर पंचायत लालकुँआ ने कोतवाली लालकुँआ में एक शिकायती पत्र द्वारा अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा नगर पंचायत लालकुँआ की 05 सोलर लाईटों की बैट्री चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गी तहरीर के आधारा कोतवाली लालकुआं में मुकदमा एफ0आई0आर0 संख्या- 306/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर, विवेचना उ0नि0 प्रेमा कोरंगा के सुपुर्द की गयी।

पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा उक्त चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुँआ को निर्देशित किया गया, आदेश के क्रम में अभिनय चौधारी क्षेत्राधिकारी लालकुँआ के पर्यवेक्षण में डी0एल0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुँआ, के नेतृत्व में तत्काल व0उ0नि0 बलवन्त कम्बोज ,म0उ0नि0 प्रेमा कोरंगा, कानि0 सुरेश प्रसाद , कानि0 किशोर रौतेला द्वारा क्षेत्र में पतारसी,सुरागरसी, कर घटना स्थल के आस-पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों का अवलोकन कर व मुखबिर खास की सूचना पर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त गण1- दीपक शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी गोयल कम्पाउन्ड वार्ड न0-02 नई वस्ती लालकुँआ, 2- अभियुक्त जितेन्द्र कश्यप पुत्र श्री मुकेश कश्यप निवासी नगर पंचायत आवास लालकुँआ, 3- अभियुक्त इरफान खान उर्फ सादाब पुत्र चांद मिया निवासी -8 नगर पंचायत आवास लालकुँआ को आज दिनांक 10/11/2022 को स्लाटर हाऊस नगर पंचायत लालकुँआ के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त गणों के कब्जे से अभियोग में चोरी हुई 05 सोलर बैट्रियाँ बरामद कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया है।
बरामद चोरी के माल के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्त – दीपक शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी गोयल कम्पाउन्ड वार्ड न0-02 नई वस्ती लालकुँआ,- जितेन्द्र कश्यप पुत्र श्री मुकेश कश्यप निवासी नगर पंचायत आवास लालकुँआ,- इरफान खान उर्फ सादाब पुत्र चांद मिया निवासी 08 नगर पंचायत आवास लालकुँआ
गिरफ्तारी टीम- उ0नि0 प्रेमा कोरंगा -कानि0 सुरेश प्रसाद – कानि0 किशोर रौतेला

About The Author

You may have missed