Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

सावधान : नैनीताल समेत इन जिलों में बहुत भारी बारिश_ दो जनपदों में स्कूल बंद

Spread the love

उत्तराखंड राज्य में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। खासतौर से कुमाऊं के जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक मानसूनी तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के जनपदों में आज भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के जनपदों में भारी से बहुत भारी का रेड अलर्ट जबकि गढ़वाल मंडल के इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

कुमाऊं में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश
नैनीताल, हल्द्वानी में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी
आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट किया गया
आम जनता से सतर्कता सावधानी बरतने की अपील

नदी नालों किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया। बागेश्वर और पिथौरागढ़ में जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के सभी स्कूलों में आज यानि 3 जुलाई को छुट्टी घोषित कर दी है।

आज के मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार 3 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन सभी जिलों में कई दौर की तेज तेज बारिश होने से जलभराव और भूस्खलन की समस्या हो सकती है।

ऐसे में इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक फिलहाल अगले 24 घंटे राज्य के जनपदों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का दौर बना रहेगा। उन्होंने इस दौरान आम जनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है।

72 सड़कें बंद

भारी बारिश के बीच मंगलवार को भूस्खलन के कारण मलबा आने से प्रदेश की 96 सड़कें बंद हो गईं। इनमें सबसे अधिक 47 ग्रामीण सड़कें हैं। लोक निर्माण विभाग ने 24 सड़कों को खोल दिया है। अब भी 72 सड़कें बंद हैं और उन्हें खोलने के लिए मशीनरी मौके पर तैनात हैं।

About The Author

You may have missed