नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के पति पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई होटल और निर्माणाधीन स्कूल को सील कर दिया है।

नैनीताल: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति लाखन नेगी की संपत्तियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल और निर्माणाधीन स्कूल को सील कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, नैनीताल हाइवे पर स्थित लाखन नेगी के ग्रीन वैली होटल को प्रशासनिक टीम ने सील कर दिया। आरोप है कि यह होटल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है। इसके अलावा, रामगढ़ के सिमायल क्षेत्र में बन रही एक प्राइवेट स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग भी सील कर दी गई। इस मामले में भी एक नाली सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप सामने आए हैं।

प्रशासन ने लाखन नेगी को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है।
इस बीच, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा—“सरकार अपनी ताक़त का ग़लत इस्तेमाल कर रही है।”
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के ऐन मौके पर हुई इस कार्रवाई ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। विपक्षी दल इसे चुनावी साजिश करार दे रहे हैं, वहीं प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमों के तहत की गई है।
अब सवाल उठ रहा है—क्या यह सिर्फ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई है या फिर चुनावी समीकरण बदलने की कोई बड़ी कोशिश?