Nainital lalkuan ग्रामसभा दुम्का बंगर बच्ची धर्मा में सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम

कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी ने लगवाए सीसीटीवी कैमरे और सोलर लाइटें
दुम्का बंगर बच्ची धर्मा।

ग्राम सभा दुम्का बंगर बच्ची धर्मा में कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी
द्वारा क्षेत्र पंचायत बजट से गांव के मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे और सोलर लाइटें लगवाकर सुरक्षा एवं पथ प्रकाश की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है।
इस कदम को लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है और लोग कमल भंडारी के प्रयासों की खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं।
कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल भंडारी ने कहा कि ग्राम सभा का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि सोलर लाइट और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के लिए बजट पारित किए जाने पर उन्होंने ब्लॉक प्रमुख तथा खंड विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि इन कैमरों और सोलर लाइटों की स्थापना से अब गांव में रात के समय सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था दोनों में सुधार होगा।