बिन्दुखत्ता की चंदा देवराड़ी ने उत्तराखंड बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में 80% अंक लाकर क्षेत्र का नाम किया रोसन
संपादक :-मनोज काण्डपाल
Hm24x7news


बिन्दुखत्ता की रहने वाली चंदा देवराड़ी पुत्री पप्पू देवराड़ी ने उत्तराखंड बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में 80% अंक लाकर क्षेत्र का व अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है चंदा ने हिन्दी मे 99%, इंग्लिश में 87%, मैथ्स में 72%, साइंस में 64%, व सोशल साइंस में 78%, अंक लाकर उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 80% अंक हासिल किया जिससे उन्होंने क्षेत्र का ही नहीं बल्कि स्कूल का व अपने मां-बाप का नाम भी रोशन किया है