Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

ब्रेकिंग-: उत्तराखंड में एनयुजे आई को मिला नया मुखिया, वरिष्ठ पत्रकार संजय तलवार बने नए प्रदेश अध्यक्ष. वीरेंद्र बने महामंत्री ।।

Spread the love

हल्द्वानी 10 दिसम्बर 2022/नेशनल यूनियन ऑफ जार्नलिस्टस-इंडिया के रविवार को देहरादून में आयोजित चुनाव में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। संगठन ने अध्यक्ष पद के लिए संजय तलवार व महामंत्री हेतु वीरेंद्र भारद्वाज के नाम की अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है। पत्रकारों की सबसे बड़ी राष्ट्रीय यूनियन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के देहरादून में आहूत चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार संजय तलवार को प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र भारद्वाज को प्रदेश महासचिव चुना गया। चुनाव अधिकारी संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा तमाम कार्यकारिणी सदस्यों की मौजूदगी में अध्यक्ष महामंत्री के नाम का ऐलान किया। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी ने चुनाव प्रक्रिया सद्भावपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी पर आजकल के चुनौतीपूर्ण समय में यूनियन की आसन्न व सार्थक कार्यक्रम और अभियान-आंदोलन के साथ रचनात्मक कार्यों की जिम्मेदारी है जिसमें नई कार्यकारणी सक्षम सिद्ध होगी।
इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष संजय तलवार व महामंत्री वीरेंद्र भारद्वाज ने पत्रकार हितों उनकी समस्याओं पर चर्चा करते हुए पत्रकार हितों हेतु कटिबद्ध रहने की बात दोहराई। कार्यक्रम में सदस्यता अभियान, सदस्यता शुल्क, स्मारिका प्रकाशन, व प्रदेश की सभी इकाइयों को मजबूत करने, मुख्यमंत्री को पूर्व में दिए गए मांगपत्र पर कार्यवाही करवाने समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर हिमालयन ट्रस्ट सीएमडी प्रोफेसर डा.फारूक, दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने भी कार्यक्रम में पहुंच कर नव निर्वाचित अध्यक्ष महामंत्री को शुभकानाएं दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, धर्मेंद्र चौधरी, निशांत चौधरी, दिनेश जोशी, भगवान सिंह गंगोला, प्रमोद बमेटा, सतीश जोशी, राहुल वर्मा, काशीराम सैनी, अतुल शर्मा, आशीष पांडे, राजेंद्र अधिकारी, सुशील यादव, हर्ष शर्मा, राजेश शर्मा, राजेश यादव, शैलेंद्र सिंह, मुकुल आर्य, जफर अंसारी, सतीश कुमार, डॉ. ज़फर सैफी समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।
फ़ोटो-संजय तलवार,

About The Author

You may have missed