Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

नगर निगम बोर्ड बैठक में 12 प्रस्ताव के साथ 125 करोड़ का वजट हुआ पास…

Spread the love

सभागार के मुख्य गेट के बाहर नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगो को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन
कर्मचारियों के द्वारा मेयर साहब मुर्दाबाद सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करो वादाखिलाफी बंद जैसे लगाए नारे
सफाई कर्मचारियों के के द्वारा बढ़ा हुआ वेतन देने की मांग की नगर निगम और मेयर के खिलाफ की नारेबाजी।

हल्द्वानी | 12 प्रस्ताव 125 करोड़ का बजट हुआ पास अंबेडकर पार्क के कम्युनिटी हॉल में आज नगर निगम की बैठक आहूत की गई जिसमे बोर्ड बैठक में रखे गए 12 प्रस्ताव बोर्ड बैठक में 125 करोड़ का बजट हुआ पास | तिकोनिया चौराहे में घण्टाघर, निगम कर्मचारियों को आयुष्मान का लाभ, सिटी फारेस्ट पार्क का निर्माण, 40 लाख की लागत से सीसीटीवी और शीशमहल में जन मिलन केंद्र का निर्माण बैठक हॉल के बाहर धरना प्रदर्शन सफाई कर्मचारियों के के द्वारा बढ़ा हुआ वेतन देने की मांग की नगर निगम और मेयर के खिलाफ की नारेबाजी।

नगर निगम के 60 पार्षदों से मात्र एक पार्षद कर्मचारियों के धरने प्रदर्शन के मध्य अपनी राजनीति चमकाते आये नज़र

About The Author

You may have missed