Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

बिंदुखत्ता क्षेत्र के इस गांव में छापेमारी कर पुलिस ने युवक के पास से 91 पाउच कच्ची शराब की बरामद…………

Spread the love

रिपोटर-मनोज काण्डपाल

Hm24x7news

लालकुआं। पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले 01 व्यक्ति को 91 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल मे *अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान* के क्रम में आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। *इसी क्रम में श्री हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, *श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं* के नेतृत्व में चौकी बिंदुखत्ता पुलिस टीम द्वारा इमली घाट बिंन्दुखत्ता क्षेत्र से *मक्खन सिंह* पुत्र स्वर्गीय बच्चन सिंह निवासी धोरादम नजीबाबाद थाना किच्छा उधम सिंह नगर को *एक प्लास्टिक के कट्टे में 91 पाउच अवैध शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया, उक्त के विरुद्ध थाना लालकुआं में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम
1- उ0नि0 श्री गौरव जोशी
2- का0 तरुण मेहता
3- का0 वीरेंद्र रौतेला
4- का0 अशोक कंबोज

About The Author

You may have missed