वाहन स्वामियों की समस्याओं पर जल्द होगा समाधान : दीपेंद्र कोश्यारी का आश्वासन

*लालकुआं।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी ने गौला एवं नन्धौर नदी से जुड़े खनन व्यवसाईयों को आश्वासन दिया है कि उनकी फिटनेस शुल्क सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण जल्द कराया जाएगा।
बैठक में उठे प्रमुख मुद्दे
1️⃣ ट्रैक्टर व ट्रॉली पर अलग-अलग टैक्स अव्यवहारिक

वाहन स्वामियों ने कहा कि एक ही वाहन में दोनों का टैक्स लिया जा रहा है
केवल एक टैक्स लेने की मांग
2️⃣ फिटनेस शुल्क में 10 गुना तक बढ़ोतरी
बढ़ा हुआ शुल्क वाहन स्वामियों के लिए बड़ी आर्थिक समस्या
नुकसान की स्थिति उत्पन्न

3️⃣ मुख्यमंत्री से भेंट की मांग
समस्याओं का तत्काल समाधान कराने की अपील
जिला/क्षेत्र स्तर पर लगातार विरोध व असंतोष व्यक्त
भाजपा नेता ने दिया भरोसा
दीपेंद्र कोश्यारी बोले —

“जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वाहन स्वामियों की भेंट कराकर उनकी समस्याओं का उचित समाधान करवाया जाएगा।”
बैठक में उपस्थित जिम्मेदार व प्रतिनिधि
कविन्दर कोरंगा — अध्यक्ष, इमलीघाट गेट यूनियन
पंकज दानू — अध्यक्ष, लालकुआं गेट
भगवान सिंह धामी — अध्यक्ष, देवरामपुर गेट
बसंत जोशी — अध्यक्ष, लालकुआं गेट ट्रैक्टर यूनियन
हरीश सुयाल, मनोज दानू, राजेंद्र दानू, दीपक चंद्र
सोनू राणा, बिक्की गड़िया, खुशाल पापोला
हयात कोरंगा, गोविंद दानू, मनोज कोश्यारी
प्रकाश दानू, कमल मिश्रा सहित सैकड़ों वाहन स्वामी उपस्थित
खनन कार्य में होने वाली दिक्कतों को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद वाहन स्वामी
फोटो परिचय :
खनन कार्य में होने वाली दिक्कतों को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद वाहन स्वामी