Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

यह क्या? विधायक बोले सबसे बड़ा नेता मैं हूं फिर भी नही खुलवा रहे गौला: गौला संघर्ष समिति के अध्यक्ष का आरोप…देखें वीडियो

Spread the love

लालकुआं: गौला संघर्ष सिमित के अध्यक्ष जीवन कबडवाल ने कहा कि लालकुआ गौला नदी के हजारों वाहन स्वामी बीते दो महा से आन्दोलित है लेकिन सरकार है कि उनकी कोई मांग मनने को राजी नहीं है उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वाहन स्वामी विधायक से मिलने गये तो विधायक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जब तक उनकी मांगें पूरी नही होती खनन कार्य बंद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सरकार इस और ठोस कदम उठाए जिसे हजारों लोगों को रोजगार मिल सकें और सरकार को राजस्व का नुकसान भी ना हो।

लालकुआ कुमाऊं की लाईफ लाईन के नाम से जाने वाली गौलानदी में खनन कार्य बंद होने से हजारों श्रमिकों एंव वाहन स्वामियों के सामने रोजी रोटी का सकंट पैदा हो गया है। इससे वाहन स्वामियों का रोजगार भी बंद हो गया है और राजस्व को नुकसान हो रहा है, वहीं गौला नदी में खनन से जुड़े वाहन स्वामी ‘एक प्रदेश एक रॉयल्टी’ कि मांग को लेकर पिछले दो महिने से आन्दोलित है लेकिन सरकार है कि उनकी इस मांग पर अपनी आंखें बंद करके बैठी है।
बताते चलें कि लालकुआ कि गौला नदी में हर साल अक्टूबर माह में खनन कार्य शुरू हो जाता था, वहीं नदी में उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले हजारों मजदूर खनन कार्य करते हैं। इसमें होने वाले खनन से राज्य सरकार को भी कारोडो़ का राजस्व मिलता है, लेकिन इस वर्ष गौलानदी में खनन कार्य शुरू नही हुआ है। वहीं विभाग ने खनन को लेकर अक्टूबर माह में ही सारी तैयारियां पूरी कर ली फिर भी खनन कार्य बंद होने से वाहन स्वामियों के आगे रोजी रोटी का सकंट पैदा हो गया है। खनन से जुड़े हजारों वाहन स्वामी प्रदेश सरकार से एक प्रदेश एक राँयल्टी कि मांग को लेकर आन्दोलित है वाहन स्वामियों ने चेतवानी दी है कि पूरे प्रदेश में एक खनन नीति की व्यवस्था जब तक लागू.नही होगी कोई भी खनन व्यावसाई नदी में अपने वाहनों को नहीं भेजेगा।

About The Author

You may have missed