DIG के नए इनोवेशन से सुधरेगी शहर की यातायात व्यवस्था, जानिए क्या है प्लान

हल्द्वानी। शहर की चरमराई यातयात व्यवस्था का डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने अपने अधिनीस्थो अधिकारियों के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर उतरकर औचक निरीक्षण किया।

हल्द्वानी शहर को जाम की परेशानी से मुक्त करने के लिए डीआईजी नीलेश आनंद भरणे अपनी इनोवेशन पहल के साथ आज शहर की सड़कों पर उतरे, जहां उन्होंने औचक निरीक्षण कर शहर के जाम वाले उन हिस्सो को देखा जहां पर शहर वासियों को आए दिन जाम की स्थिति से दो-चार होना पड़ता है। साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त लहज़े में निर्देश भी दिये कि किसी भी सूरत में अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा शहर में जहां पर भी अतिक्रमण की वजह से यातयात बाधित हो रहा है वहाँ तुरंत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाए।
गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र डॉ० नीलेश आनंद भरणे ने अपर पुलिस अधीक्षक यातयात डॉ० जगदीश चंद्र, अधीनस्थ अधिकारियों व टाटा कंसलटिंग की ओर से अभिनय प्रसाद के साथ शहर की यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शहर में जगह-जगह जाम लगने की जगहों का निरीक्षण किया। जिसमें ताज चौराहा, ओके होटल चौराहा, सिंघी चौराहा, मंगल पड़ाव चौराहा, स्टेंडर्ड स्वीट्स के पास व अन्य जगहों का निरीक्षण किया और यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनने के लिए मंथन किया।
इस दौरान उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा एडीबी परियोजना के अंतर्गत हल्द्वानी को स्थाई यातायात व्यवस्था देने के लिए योजनाएं तैयार करनी है। जिसमें अंडरपास और स्काईवॉक के साथ रोड का चौड़ीकरण और सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाना है।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने नानक स्वीट हाउस के पास स्थित सार्वजनिक पार्किंग में दुकान स्वामियों द्वारा अतिक्रमण करने पर सख्त लहजा अपनाते हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पार्किंग स्थल पर पार्किंग बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।