Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी युवा कांग्रेस संगठन के चुनाव हुए संपन्न,इन्हें मिली जिम्मेदारी

Spread the love

उत्तराखंड में युवा कांग्रेस संगठन के चुनाव 17 दिसम्बर को सम्पन्न हुए। जिसमे हल्द्वानी जिला अध्यक्ष पद पर 8704 मत प्राप्त कर हर्षित भट्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 7056 मतों से पराजित किया।

हल्द्वानी विधानसभा अध्यक्ष पद पर मोकिन सैफी ने 3707 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी नाजिम को 1757 मतों से पराजित किया।

लालकुआं विधानसभा अध्यक्ष पद पर कमल दानु ने 1493 मत प्राप्त कर विजय हासिल करी।

वही हल्द्वानी विधानसभा के आसिफ अली 2830 मत , पार्षद रोहित प्रकाश 2093 मत व पार्षद राधा आर्या 844 मत प्राप्त कर प्रदेश महासचिव पद पर निर्वाचित हुए।

About The Author

You may have missed