Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

5वें राज्य स्तरीय टी 20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

Spread the love

रिपोटर-मनोज कांडपाल

हलद्वानी में आज 5वें राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट T 20 प्रतियोगिता का फाइनल मैच हिमालयन क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में अल्मोड़ा और चंपावत की टीमों के बीच खेला गया, चंपावत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और अल्मोड़ा की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया , अल्मोड़ा की टीम में कृतिका और शोभा की 70 रनो की शानदार साझेदारी की बदौलत 172 रन बनाए जिसमें कृतिका ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली, लक्ष्य का पीछा करते हुए चंपावत की टीम 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, इस प्रकार 51 रन से अल्मोड़ा की टीम ने मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए, विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ ₹31000 का नगद इनाम दिया गया जबकि उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹21000 दिए गए, खिलाड़ियों को वूमेन ऑफ द मैच , बेस्ट फील्डर , बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर अवार्ड से भी नवाजा गया, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाए दी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व गोल्ड क्लब के सदस्य भी मैच के दौरान मौजूद रहे, विभु कृष्णा ने शानदार कमेंट्री कर दर्शकों और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अंपायर की भूमिका में विवेक तिवारी व मानस तोलिया रहे, स्कोर की भूमिका पुष्कर बिष्ट ने निभाई, युवाओं को नशे से दूर रहने और अपने शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाये रखने के उद्देश्य से क्रिकेट ग्राउंड में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान भी इस मौके पर चलाया गया, मैच के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों तथा खिलाड़ियों ने अपने हस्ताक्षर कर इस मुहिम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

About The Author

You may have missed