हल्द्वानी: इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

वनभूलपुरा थाना (Haldwani Vanbhulpura Police Station) क्षेत्र अंतर्गत लाइन नंबर 17 में भीषण अग्निकांड में एक गोदाम में रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख (electronic godown Fire ) हो गए. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
आग
हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना (Haldwani Vanbhulpura Police Station) क्षेत्र अंतर्गत लाइन नंबर 17 में भीषण अग्निकांड में एक गोदाम में रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख (electronic godown Fire ) हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया
वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि लाइन नंबर 17 स्थित एक गोदाम में आग लगी हुई है. स्थानीय लोगों ने गोदाम से आग और धुआं निकलता देख इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने अग्निशमन वाहन को सूचित किया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आग के चलते करीब 5 लाख से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया. पुलिस के मुताबिक आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है.