Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

पहले युवती ने कराया रेप और धमकी का मुकदमा, अब आरोपी फौजी ने 44 लाख रुपए हड़पने का युवती और उसके संबंधियों पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कराया मुकदमा दर्ज…… पढ़ें क्या है मामला

Spread the love

मोटाहल्दू की युवती और बागेश्वर निवासी फौजी युवक प्रकरण अब तेजी पकड़ता जा रहा है जहां 1 माह पूर्व युवती ने उक्त फौजी के खिलाफ बलात्कार करने पैसे हड़पने का आरोप लगाया था वही अब उक्त फौजी ने न्यायालय के माध्यम से दर्ज कराए गए मुकदमे में हल्द्वानी में जमीन दिलवाने का झांसा देकर न सिर्फ उससे 44लाख रूपये ऐंठने तथा रूपये वापस मांगने पर उसके खिलाफ बलात्कार व धमकी देेने के आरोप में लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। फौजी युवक के अनुसार बागेश्वर पुलिस से बार बार निराशा हाथ लगने पर उसने न्यायालय की शरण ली और कोर्ट के आदेश के बाद कांडा पुलिस थाने में युवती, उसके पिता, उसके भाई, बैंक के प्रबंधक आदि के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कांडा तहसील के सनगाड़ गांव निवासी मनीेष मेहरा के अनुसार जब वह कक्षा 11 में पढ़ता था तब उसके साथ पढ़ने वाली उसकी बचपन की मित्र ने पढ़ाई पूरी करने के बाद बैंक में हल्द्वानी में नौकरी शुरू कर दी और मनीष सेना में भर्ती हो गया।मनीष के अनुसार वह आन लाइन गेमिंग का आदि था इसी गेम में उसने मोटी रकम ईनाम के तौर पर जीती थी। चूंकि अपने सेलरी अकाउंट में मनीष इतनी बड़ी रकम नहीं मंगा सकता था। इसलिए उसने अपनी बचपन की दोस्त की मदद ली जो बैंक में काम करने लगी थी। युवती की मदद से उसने इस बड़ी धनराशि को एडजस्ट कराने की योजना बनाई। युवती ने बतायाकि वह उसके लिए हल्द्वानीे में एक प्लॉट खरीद देगी।
आरोप है कि मनीेष उसके झाँसे में आ गया और उसके एसबीआई बैंक खाते में 99हजार रुपये पांच बार कुल 4लाख 95 हजार एक ही दिन में और फिर 30 दिसंबर 2021 को 99 हजार रूपये तेरह बार 12लाख 87 हजार रूपये तथा 31 दिसंबर 2021 को 99 हजार रूपये छह बार 5 लाख94 हजार रूपये, एक जनवरी 2022 99 हजार रूपये पांच बार में कुल 4लाख 95 हजार, 2 जनवरी को 99 हजार रूपये कुल छह बार में 5 लाख 94 हजार तथा 3 मार्च 2022 को 99 हजार रूपये तीन बार में 2लाख 97 हजार रूपये डाल दिये।

इस तरह कुल मिलाकर मनीष ने युवती के खाते में 37 लाख 62 रुपये डाले। उक्त रूपयो के अतिरिक्त 7 लाख रुपये युवती के एक्सिस बैंक के खातेमें डाले गए। इस तरह लगभग 44 लाख रुपये युवती के खाते में डाले गए। आरोप है कि जब मनीष ने युवती से जमीन के बारे में पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। ज्यादा जोर देने पर युवती ने मनीष को 15 लाख रुपये वापस कर दिये। लेकिन युवती ने मनीष पर रेप, धोखाधड़ी व धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा लालकुआं कोतवाली में दर्ज करा दिया।
मनीष ने न्यायालय को बताया कि 19 अक्टूबर को उसने कांडा थाने में युवती के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने केस दर्ज करने से इंकार कर दिया। बाद में 20 अक्टूबर को उसने पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंत में उसने अधिवक्ता मनोज जोशी के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर मंजू सिंह मुंडे की अदालत में याचिका डाली।

न्यायालय ने उसकी याचिका पर सुनवाई के बाद कल ही पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच रिपोर्ट अदालत में पेश करने के आदेश जारी किए। अदालत के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए कांडा पुलिस ने मनीष की तहरीर पर युवती, उसके पिता, भाई व बैंक के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

About The Author

You may have missed