गोला खनन संघर्ष समिति ने कल से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विधायक के ड्राइवर द्वारा गाली गलौज झूठी रिपोर्ट लिखाने पर आक्रोशित देखें वीडियो

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले कल से अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन होगा। आज होटल शिवा पैलेस में गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई बैठक में कई सभी 11खनन गेटो के अध्यक्षों के विचार व्यक्त लिए गए अंत में सबकी सहमति से कल से मोटा हल्दु चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो जाएगा।
संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तब तक ना ही किसी गेट पर गाड़ी घुसने देंगे और ना ही किसी बड़े नेता को क्षेत्र में घुसने देंगे। कल विधायक के आवास पर वाहन स्वामी द्वारा बाहर सड़क पर बैठे वाहन स्वामियों में कुछ वाहन स्वामियों की रिपोर्ट विधायक के ड्राइवर द्वारा वाहन स्वामियों द्वारा धक्का-मुक्की गाली गलौज की रीपोर्ट लिखाई गई

