लालकुआं हल्दूचौड़ गुमटी में उत्तराखंड कार सर्विस सेंटर का भव्य शुभारंभ

लालकुआं/हल्दुचौर(संवाददाता)। हल्दूचौड़ गुमटी में उत्तराखंड कार सर्विस सेंटर और सभी प्रकार की प्रकाश पार्ट्स की सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट मौजूद रहे। विधायक ने रिबन काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया और कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान क्षेत्र के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए प्रेरणादायक हैं।
मालिकों का संकल्प

प्रतिष्ठान के स्वामी विजय नयाल, चेतन बिष्ट और हेम जोशी ने कहा कि यहां ग्राहकों को हर तरह की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। उनका लक्ष्य है कि आधुनिक तकनीक और गुणवत्तापूर्ण सेवा के साथ लोगों का भरोसा जीतना।
विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्यजन रहे मौजूद

शुभारंभ अवसर पर कमल भंडारी (कनिष्ठ ब्लॉक विकासखंड अधिकारी हल्द्वानी), भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका, भाजपा के पूर्व विधायक नवीन चंद दुमका, समाजसेवी नंदन दुर्गपाल, लालकुआं नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लौटनी, हरेंद्र बोरा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया और प्रतिष्ठान की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।