हल्दूचौड़ व्यापार मंडल दल चुनाव तीन दिग्गजोना ने भरी हुंकार
Hm24x7news

हल्दूचौड़ देवभूमि व्यापार मंडल दल के चुनाव में इन तीन युवा एवम कर्मठ उम्मीदवार ने भरी हुंकार 28 जनवरी को होने वाले व्यापार मंडल दल के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेजी पर है ऐसे में सचिव पद के लिए युवा एवं कर्मठ उम्मीदवार मनोज कांडपाल ने अपना दाव आजमाया है वही उपाध्यक्ष पद के लिए रोहित जोशी ने अपना दाव खेला है और महामंत्री पद के लिए जीवन पांडे ने अपना नामांकन किया है तीनों दिग्गज अपने प्रचार में बढ़ चढ़कर व्यापारियों से मिल रहे हैं