हरिद्वार से गंगाजल लेकर हल्दूचौड़ के शिव भक्त पहुचें (हिरन बाबा मंदिर ) महादेव के मंदिर में
हल्दूचौड़ क्षेंत्र के शिव भक्त शिवरात्री की पूर्व संध्या पर आज हरिद्वार से गंगाजल जल लेकर हिरण बाबा शिव मंदिर दोलिया डी क्लास पहुंचें
रिपोर्टर – हेम भट्ट

यहां पहुंचने पर मंदिर के महंत स्वामी अशोकानंद गिरि ने उनका स्वागत किया


कावड यात्रा में दया किशन जोशी भुवन जोशी(भोला जोशी) पंकज जोशी गोकुल तत्रारि जीत तत्रारि गोकुल जोशी हरीश जोशी भुवन पांडे भुवन सुयाल आनन्द जोशी ललित मोहन सुयाल मुकेश कब्डाल मनीष कब्डाल हिमांशु कविदयाल मोहन जोशी ललित पलडिया अंशु पाण्डे विनित कब्डाल कुलदीप भाई जगदीश पाण्डे रमेश चौपड़ा आदि हरिद्वार से कांवर लेकर पहुंचे


दोलिया डी क्लास स्थित महाकालेश्वर महादेव नागेश्वर महादेव सहित अनेक शिवालयों को अर्पित किया जाएगा
शिवरात्रि के पावन अवसर पर स्थानीय हिरन बाबा के प्राचीन मंदिर में आज प्रातः काल से ही भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का ताता लगा रहा प्रातः काल से ही जलाभिषेक कर भक्तों ने पुण्य अर्जित किया हिरन बाबा का प्राचीन शिवालय आस्था व भक्ति का केंद्र है अटूट आस्था के इस केंद्र में दूरदराज क्षेत्रों से भक्तों का आवागमन यहां दर्शनों के लिए लगा रहता है शिवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष रुप से भक्तजन यहां पहुंच कर अपने आराधना के श्रद्धापुष्प भगवान शिव के चरणों में अर्पित करते हैं

इस बार की कावड़ यात्रा में नंन्हे भोले के भक्त 10 वर्ष जीत ततरारी भी हरिद्वार से कांवर लेकर हिरण बाबा मंदिर महादेव के मंदिर में जल अर्पित करेंगे