Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) CM धामी कल हल्द्वानी में , आया मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Spread the love

हल्द्वानी – सूबे के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दिनांक 18 नवम्बर (शुक्रवार) को जनपद भम्रण पर आ रहे है।

इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री धामी स्टेडियम हैलीपैड बनबसा, चम्पावत से दोपहर 2ः00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2ः20 बजे गौलापार हैलीपैड पहुॅचेगे। इसके उपरान्त कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2ः35 बजे से सांय 3ः45 बजे तक मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा नगर निगम क्षेत्र हल्द्वानी हेतु की गई घोषणा के क्रियान्वयन, प्रगति की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस काठगोदाम करेंगे।

इसके उपरान्त सांय 03ः45 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम से कार द्वारा प्रस्थान कर सांय 4ः00 बजे एमबी इण्टर कॉलेज हल्द्वानी के प्रांगण में श्रीमद्भगवत कथा श्रवण समारोह में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चत सांय 4ः45 बजे एफटीआई हैलीपैड से उधमसिंह नगर खटीमा के लिये प्रस्थान करंेगे।

जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त बैठक में ससमय स्वंय प्रतिभाग करना भी सुनिश्चित करें।

About The Author

You may have missed