Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : पति व बच्चों के साथ इवनिंग वाक को निकली महिला को कार सवारों ने कहा आई लव यू, दी फ्लाइंग किस, पति ने टोका तो धुन गए

Spread the love

हल्द्वानी। यहां कल रात लगभग पौने दस बजे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इवनिंग वाक को निकले बद्रीपुरा निवासी 36 वर्षीय सुनील शर्मा एक गली के मोड़ पर पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से मुड़ी एक कार UK04AJ2555 उनके नजदीक से गुजरी तो उनगी बगल से गुजरते ही कार में सवार युवकों ने सुनील की पत्नी को देखते हुए जोर से चिल्लाकर आई लव यू कहा और आगे जाते समय मुंह पर हाथ रखकर फलाइंग किस दी। बात यहीं आई गई नहीं हुई जब शर्मा दंपति आगे बढ़े तो वहीं कार उन्हें चंदौसी गजक भंडार के आगे खड़ी मिल गई। कार सवार युवक नीचे उतर कर कुछ खा पी रहे थे।

शर्मा के अनुसार वे आगे बढ़े और युवकों को पिछली घटना पर टोका। तो युवकों ने बिना देर किए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले की वजह से सुनी के हाथ और मुह पर चोट आयी है । मौके पर मोजूद लोगों ने सुनील को छुड़ाया और हमलावर युवक युवक उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग गए।

रात को ही सुनील शर्मा कोतवाली पहुंचे और अज्ञात कार सवारों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है। लेकिन यहां भी सवाल वही है कि शहर के बीच रात की गश्त का क्या आलम ​है। जिस जगह पर यह घटना हुई वह कोई छोटी गली नहीं है। यहां दिन और देर रात तक लोगों का आवागमन रहता है। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त के बीच शहर में उत्पात मचाते युवक पुलिस की नजर में नहीं आए, पुलिस के इकबाल पर सवाल है।

About The Author

You may have missed