हल्द्वानी MBPG चुनाव: कौशल और रश्मि में जबरदस्त टक्कर, देखें अपडेट

हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज की मतगणना के बीच से बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। फिलहाल वक्त तक कौशल बिरखानी (ABVP) और निर्दलीय रश्मि लमगड़िया के बीच जोरदार टक्कर हो रही है। अबतक कौशल को 146 वोट मिले हैं तो वहीं रश्मि को 117 वोट प्राप्त हुए हैं। तीसरे पायदान पर एनएसयूआई के सूरज भट्ट को 23 वोट मिले हैं। ताजा अपडेट के लिए हल्द्वानी लाइव के साथ जुड़े रहें।
पुराना अपडेट
पहले राउंड के बीच कौशल बिरखानी रश्मे से नौ वोटों से आगे चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जहां कौशल को अबतक 50 वोट मिले हैं तो वहीं रश्मि को 41 वोट प्राप्त हुए हैं। जबकि एनएसयूआई के सूरज भट्ट को केवल 6 वोट मिले हैं।