हल्द्वानी : अब इस तरह हर वार्ड में लगेगी सफाई कर्मचारियों की हाज़िरी


नगर आयुक्त हल्द्वानी- काठगोदाम ने अवर अभियंता को निर्देश दिये हैं, कि नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में कार्यरत पर्यावरण मित्रों (स्थाई, सविंदा, स्वच्छता कर्मचारियों) की उपस्थिति दर्ज करने हेतु प्रत्येक वार्ड के मा० पार्षद महोदय के कार्यालय / कैम्प कार्यालय में बायोमैट्रिक मशीन स्थापित की जानी है। जिससे उक्त 60 वार्डो में कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति दर्ज की जा सके। साथ ही कार्यालय में ड्राईवर, हैल्पर, आउटर्सोस अन्य कर्मियों हेतु 01 बायोमैट्रिक मशीन लगाई जानी है।
अतः आप नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के 60 वार्डों एंव 01 कार्यालय हेतु कुल 61 बायोमैट्रिक मशीन कय करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।