Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी-(SCHOOL NEWS) केवीएम स्कूल (K V M SCHOOL) लामाचौड़ ने छात्रों को कराया पिकनिक, चिल्ड्रंस डे पर हुआ आयोजन

Spread the love
  • स्वस्थ मन, स्वस्थ तन,
  • के वी एम स्कूल लामाचौड़

हल्द्वानी– बेहतर शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए केवीएम स्कूल (K V M School Lamachaur ) लामाचौड़ विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन करता है, इसी के दृष्टिगत बाल दिवस के अवसर के वी एम स्कूल लामाचौड़ में प्री प्राईमरी एवं प्राइमरी स्तर के बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया। बच्चो को संजय वन रुद्रपुर ले जाया गया जहाँ बच्चों पिकनिक का भरपूर आनन्द उठाया। इस दौरान म्यूजिक डाँस, फन गेम्स कराये गये। बच्चों ने कम्यूनिटी लंच बहुत पसंद किया, उपप्रधानाचार्या मिसेज निर्मला पंत के लीडरसिप में सभी कक्षाध्यापिकाओं ने अपनी कक्षा के साथ खूब आनन्द उठाया एवं बच्चों के साथ प्यार भरे मधुर सम्बन्धों को मजबूत किया। चिल्ड्रंस डे के अवसर पर प्री प्राईमरी के बच्चों के लिये स्कूल के लान में ही शानदार आयोजन कराया गया

About The Author

You may have missed