Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी…कौन सच्चा—कौन झूठा : अब पत्नी ने पति पर लगाया सरेआम गालीगलौच व हाथापाई का आरोप, केस दर्ज, पति ने पहले लिखाई थी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट

Spread the love

हल्द्वानी पति द्वारा पत्नी व उसके मायके वालों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने वाले पति के खिलाफ उसकी पत्नी ने भी क्रास एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस ने उसकी तहरीर पर भी केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


कोल टैक्स ठोकर लाइन, काठगोदाम निवासी महिला शमा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शब्बू के साथ 2009 में शादी हुई थी। उनके चार बच्चे है। पति ने उसकी पिटाईकी तो वह पुलिस के पास गई। पूर्व में उसकी शिकायत पर उनकी काउंसिलिंग भी हुई।

इस बीच विवाद होने के कारण दोनों अलग रहने लगे। दो बच्चे पति के साथ और दो उसके साथ रहते हैं। शर्मा दो महीनों से मायके में ही रह रही है। आरोप है कि कल जब वह दोनो बच्चो को स्कूल छोड़कर वापस आ रही थी तो रेलवे पटरी पर उसके पति शब्बू ने उसके साथ गाली गलौच की और मेरे साथ हाथापाई करने लगा ।

जब कुछ लोग आ गये तो जाते जाते उसे व उसके घर वालों को जान से मारने की धमकी दे गया । शमां ने कहा है कि उसे डर है कि शब्बू उसे किसी तरह के कानूनी पचड़े में फंसा सकता है या फिर जान से मार सकता है। पुलिस ने मामला दर्जकरके प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।

About The Author

You may have missed