Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

हल्द्वानी…घर से मायके के लिए निकली बीस वर्षीय विवाहिता का 15 दिनों से कोई सुराग नहीं

Spread the love

राजपुरा पड़ाव क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहने वाली एक महिला 25 अक्टूबर को अपने मायके के लिए निकली थी लेकिन तब से अब तक वहां नहीं पहुंची है। उसे ढूंढ ढूंढ कर हारे पति ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा पड़ाव के राजेंद्रनगर निवासी पवन कुमार में पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी बीस वर्षीय ज्योति का मायका मुरादाबाद के पाकबड़ा में हैं।

गत 25 अक्टूबर की सुबह उसने अपनी ज्योति को हल्द्वानी के बस स्टैंड से सुबह साढ़े छह बजे के आसपास मायके जाने के लिए मुरादाबाद की बस में बिठाया था। लेकिन शाम तक वह अपने मायके नहीं पहुंची। उसका फोन भी बंद आ रहा है।

उसके घर से बात करके पता चला कि ज्योति ने उसी दिन इंस्ट्राग्राम पर दोपहर के समय एक वीडियो अपलोड की थी। जिसमें दिख रहा है कि वह मुरादाबाद पहुंच गई है।

पवन के अनुसार ज्योति अपने साथ शिक्षा जीवन से जुडे सभी दस्तावेज और सोने चांदी के जेवरात भी ले गई है। इस वजह से पवनकी चिंताएं और बढ़ गई हैं। उसने पुलिस से आग्रह किया है कि वह उसकी पत्नी ज्योति को ढूंढे। पुलिस ने ज्योति की गुमशुदगी दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

About The Author

You may have missed