Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

यहाँ चारापत्ती लेने जंगल गई महिलाओं को हाथी ने दौड़ाया, एक की मौत, तीन घायल

Spread the love

उत्तराखंड में मानव और वन्य जीवों का संघर्ष बढ़ गया है। आए दिन जंगली जानवरों, बाघ, भालू के लोगों पर हमले की ख़बरें आती रहती हैं। अब खबर कोटद्वार से है, लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। लालपुर क्षेत्र के जंगल में चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

डीएफओ दिनकर तिवारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे की है। गांव से लालपुर क्षेत्र से चार महिलाएं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रही थीं, इस दौरान आबादी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर ही हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान लक्ष्मी चौधरी(48) पत्नी सुनील चौधरी की जान चली गई। वहीं, सुनीता जखवाल(40) पत्नी सुनील जखवाल, सुमन(37) पत्नी अजय कुमार और अनिता देवी(42) पत्नी मुकेश घायल हो गईं।

About The Author

You may have missed