Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

जमीन दिलवाने का झांसा देकर पति-पत्नी ने कर डाली करोड़ों की धोखाधड़ी………… हल्दूचौड़ पुलिस ने पंजाब जाकर इस प्रकार दबोचा ………….. पढ़ें खबर…………..

Spread the love

जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले पति पत्नी को मुखानी पुलिस व चौकी हल्दुचौड़ टीम ने पंजाब से किया गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरण:-
थाना मुखानी में जमीन दिलाने के नाम पर अभियुक्त गण द्वारा अलग-अलग लोगों को झांसे में लेकर जमीन की रजिस्ट्री करवा कर, बिना दाखिल खारिज करवाए,करोड़ों का गबन करने के कारण पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी के संबंध में थाना मुखानी में कुल 05 अभियोग, धारा 420 आईपीसी के अंतर्गत अभियुक्त गण तनुजा पांडे एवं शेखर चंद्र पांडे निवासी ग्राम छड़ैल नयाबाद मुखानी के विरुद्ध पंजीकृत किए गए थे|

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त मामलों में संलिप्त अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी एवं श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही:-

पुलिस टीम चौकी प्रभारी आम्रपाली उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ उ0नि0 सोमेंद्र सिंह व म0उ0नि0 ज्योति कोरंगा मय हे0कांस्टेबल जीवनलाल चन्याल द्वारा गहनता से तलाश पतारसी व सुराग रसी करते हुए विगत लंबे समय से फरार चल रहे विभिन्न मुकदमो में वांछित अभियुक्त गणों क्रमश: 1-शेखर चंद्र पांडे पुत्र गणेश पांडे निवासी सागर कॉलोनी ग्राम छड़ैल मुखानी तथा 2-तनुजा पांडे पत्नी शेखर चंद्र पांडे निवासी पता उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु हरियाणा,चंडीगढ़ व पंजाब में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई | टीम के अथक प्रयासों व खोजबीन करते हुए दिनांक 26 मई 2023 को,मुखानी क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पति पत्नी की संलिप्तता पाए जाने पर जरनैल इनक्लेव -II नियर गणेश मन्दिर जिरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया गया।

अपराधिक इतिहास:-

1- मुकदमा अपराध संख्या 179/22 धारा 420 भादवि
2- मुकदमा अपराध संख्या 180/22 धारा 420 भादवि
3- मुकदमा अपराध संख्या 181/22 धारा 420 भादवि
4- मुकदमा अपराध संख्या 182/22 धारा 420 भादवि
5- मुकदमा अपराध संख्या 33/23 धारा 420 भादवि

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली
2- उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़
3- महिला उपनिरीक्षक ज्योति कोरंगा
4 कांस्टेबल अनिल गिरी एसओजी सर्विलांस हल्द्वानी

5- हेड कांस्टेबल जीवन लाल चन्याल

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

About The Author

You may have missed