Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

Trending: हेलमेट नहीं तो एक हजार का चालान, पापा की बेल्ट फ्री है जी…उत्तराखंड पुलिस ने बनाया जागरूकता मीम

Spread the love

पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर मीम और रील शेयर करने के बाद लोग भी इन्हें शेयर कर रहे हैं। पुलिस की फेसबुक वॉल पर भी शेयर काफी अधिक संख्या में दिख रहे हैं।

10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी… सोशल मीडिया पर रील देखते हुए ये अजीब सा डायलॉग आपने जरूर सुना होगा। भले ये बेहद अजीब सवाल हो लेकिन इससे लोगों की बरबस ही हंसी छूट जाती है। ये रील वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने भी इसके ट्रेंड को फॉलो किया है। पुलिस ने ऐसे पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किए हैं।

पुलिस ने इस सवाल के साथ मीम बनाया कि ये 10 मिनट बिना हेलमेट कितने के पड़े जी.. इस पर जवाब में भी लिखा गया कि एक हजार का चालान और पापा की बेल्ट फ्री है जी…। दरअसल, कुछ दिन पहले इन्फ्लुएंसर शादाब ने अजीब सवाल के साथ एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर साझा की। इसमें वह दुकान पर जाकर बोलता है कि दस वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी.. इसपर दुकानदार भी अजीब सवाल सुनकर हैरान नजर आता है।

इसके बाद पंजाबी व बॉलीवुड गायक बादशाह की भी इसी कंटेट के साथ रील वायरल हुई। इसमें बादशाह भी मजाकिया अंदाज में इस सवाल को बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद से ही ये रील सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने भी यातायात नियमों की जागरूकता के लिए इसी तर्ज पर मीम बनाया है।

खूब शेयर हो रहे हैं मीम और रील
पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर मीम और रील शेयर करने के बाद लोग भी इन्हें शेयर कर रहे हैं। पुलिस की फेसबुक वॉल पर भी शेयर काफी अधिक संख्या में दिख रहे हैं। पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के हथकंडे पहले भी कई बार अपना चुकी है।

रील ही नहीं तरह-तरह के कमेंट भी
सोशल मीडिया पर वायरल इस रील के बाद लोग भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये सवाल रेलवे स्टेशन, मेट्रो और एयरपोर्ट पर वैलिड है। एक ने लिखा कि ये सवाल तो यूपीएससी का है। एक ने लिखा कि लोगों को ऐसी ही रील का इंतजार रहता है। दूसरे इन्फ्लुएंसर भी इस तरह की रील बना रहे हैं।

About The Author

You may have missed