हल्दूचौड़ में चोरों ने मचाया आतंक बच्चिधर्मा व सिंगल फार्म मे चोरो की दस्तक……

जानकारी के मुताबिक बुधवार को शाम ढलने के बाद पहले चोरो ने हल्दूचौड़ के सिंगल फार्म में चोरी की घटना को अंजाम दिया व घर मे लगे ताले को तोड़ा गया कुछ समय रात्रि में 9:30 बजे के आस पास कुछ चोरो को आई. टी. बी. के निकट गोपाल जोशी जी के घर के पास आंगन में कुछ चोरो को चेहरे मे कपड़े बाद कर देखा गया घर वालो के शोर मचाने पर चोर खेतो को भाग निकले इस घटना से छेत्र मे दहसत को माहौल बना हुआ है।
लोगे से अपील है सुरक्षित रहें सावधान रहें