हल्द्वानी मे दो गुटों मे हुई लड़ाई तानी पिस्टल, चाकू से वार कर किया लहूलुहान

हल्द्वानी में दो दोस्तों के साथ युवकों ने मारपीट कर दी। इसके बाद उन पर पिस्टल तानी और चाकू से भी वार कर दिया। इतना ही नहीं युवकों ने दोस्तों के सिर पर ईंट भी मार दी।
जिस कारण दोनों दोस्त बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित एक दोस्त की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुभाष नगर, नैनीताल रोड निवासी अमन पाल ने तहरीर देकर कहा कि 20 जनवरी को वह अपने मित्र योगेश आर्या निवासी दमुवाढूंगा, काठगोदाम से मिलने के लिए प्रेमपुर लोश्ज्ञानी गैस गोदाम के पास गया हुआ था। दोनों आपस में बातें कर रहे थे, तभी देवेंद्र आर्या व उसका रिश्ते का भाई बबलू आर्या मौके पर पहुंचे और उनके साथ अभद्रता करने लगे। अमन का आरोप है दोनों युवकों ने खूब गाली गलौज की। विरोध करने पर देवेंद्र और बबलू ने पिस्टल निकाल उनके सिर पर तानी और फिर चाकू से वार किए। किसी तरह खुद को बचाने के चक्कर में अमन व योगेश पर ईंट से आरोपियों ने हमले किए। आरोप है कि दोनों अकारण ही उनके साथ मारपीट करने लगे। जबकि दोनों दोस्तों का युवकों से कोई संबंध नहीं है। शोर मचाने के बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचे, यह देख दोनों आरोपी फरार हो गए। एसओ विजय मेहता ने बताया कि देवेंद्र और बबलू के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।