Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

लालकुआं में हाईवा ट्रक ने मानवता की सभी हदें पार करते हुए दो युवकों को कुचलने के बाद डेढ़ किलोमीटर तक सड़क में घसीटा…………… हुई दर्दनाक मौत………….. दोनों परिवारों में मचा कोहराम……………

Spread the love

रिपोटर-मनोज कांडपाल

Hm24x7news

लालकुआं। किच्छा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने लाल कुआं से घोड़ा नाल स्थित अपने घर को लौट रहे दो युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई इस दौरान उक्त ट्रक चालक मानवता की सारी हदें पार करता हुआ मोटरसाइकिल और उसमें सवार एक युवक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में मुक्तिधाम के समीप दो युवक लालकुआं से सुभाष नगर की ओर को 31 दिसंबर की रात लगभग साढे 11 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि किच्छा की ओर से आ रहे तेज गति के बांस की लकड़ी से लदे हाइवा ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारकर कुचल दिया, दुर्भाग्य से मोटरसाइकिल ट्रक के बंपर में फस गई, जिसमें सवार बलवंत नामक युवक भी फंसा रह गया, जबकि उसके साथ बैठा दूसरा युवक अजीत मंडल ट्रक से कुचल गया, उक्त घटना होने के बावजूद ट्रक चालक ने हाईवे नहीं रोका तथा डेढ़ किलोमीटर तक मोटरसाइकिल और युवक को घसीटता रहा, इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फंसा युवक लगातार चीख रहा था जिसकी चीत्कार रात के अंधेरे में सड़क एवं ट्रक के बीच दबकर रह गई, अंततः वीआईपी गेट के समीप क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका युवक का शव ट्रक से छिटक गया, तथा ट्रक चालक हाईवे लेकर फरार हो गया।

रात्रि में ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी दलबल सहित मौके पर पहुंचे, उन्होंने दोनों शवों को बरामद करते हुए फरार हाईवे ट्रक की तलाश शुरू कर दी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी के अनुसार दोनों मृतक घोड़ानाला क्षेत्र के निवासी है, जिनमें बलवंत राय उर्फ बबलू पुत्र राम श्रेष्ठ राय उम्र 25 वर्ष निवासी घोड़ानाला तथा अजीत मंडल पुत्र पंचानन मंडल निवासी निर्मल कॉलोनी वीआईपी गेट लालकुआं के निवासी हैं, जिनके शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं, तथा पुलिस ने फरार हाईवे ट्रक भी बरामद कर लिया है।
उक्त घटना से बलवंत राय उर्फ बबलू उम्र 25 वर्ष तथा अजीत उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला के घरों में जहां कोहराम मच गया, वहीं आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, आज साल के पहले दिन नव वर्ष की खुशियां पूरे क्षेत्र से गायब रही, लोगों में पूरी तरह शोक का माहौल व्याप्त रहा।

About The Author

You may have missed