Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

Uttarakhand: राज्य के इस शहर में एक महिला ने खुद अपना सुहाग उजाड़ दिया, शराब पीने को लेकर हुआ विवाद तो उतार दिया पति को मौत के घाट….

Spread the love

उत्तराखंड: कहते है शराब अक्सर लोगो की जिंदगी को खत्म कर देती है साथ ही साथ एक पूरे परिवार को उजाड़ देती है एक ऐसा ही मामला राज्य के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर शहर में सामने आया है जहां एक पत्नी ने शराब पीने को हुए विवाद और गृह क्लेश के चलते अपने पति को मौत के घाट उतार दिया बता दें की पत्नी तीन साल से मायके में ही रह रही थी लेकिन जब पत्नी ससुराल लौटी तो उसके हाथों अपना ही सुहाग उजड़ गया। बता दें की महिला के ससुराल लौटने के नौवें दिन हुए विवाद में उसने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। बता दें की पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की बीते गुरुवार को रम्पुरा में बाइक मैकेनिक किशन कोली उर्फ टेनी (28) की घर पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसके परिजनों के बयानों पर पुलिस ने उसकी पत्नी कमलेश से पूछताछ शुरू की थी। पूछताछ में कमलेश ने अपना जुर्म कबूल किया है।कमलेश ने पुलिस को बताया कि किशन रोज शराब पीकर आता था और यह उसे अच्छा नहीं लगता था। घटना वाली रात भी किशन शराब पीकर आया था। इसे लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। किशन के भाई भजनलाल की तहरीर पर पुलिस ने कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किशन की मौत के बाद उसकी वृद्ध मां रामवती और भाई व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है आपको बता दें की मृतक किशन की मां रामवती ने बताया कि किशन की शादी वर्ष मार्च 2018 में कुईयांखेड़ा निवासी कमलेश से हुई थी। शादी के एक महीने बाद कमलेश ससुराल छोड़कर मायके में रहने लगी थी। बता दें की परिजनों ने बताया की वर्ष 2019 से मामला कोर्ट में चल रहा था। मायके में रहने के बजाय कमलेश अपनी बुआ के घर में रह रही थी। समझौते के बाद आठ दिसंबर को कमलेश तीन साल बाद ससुराल आई थी। रामवती ने कमलेश को घर में घुसने की अनुमति नहीं दी थी। रामवती ने अपने परिवारजनों से कहा था कि हमें अब कमलेश नहीं चाहिए लेकिन घर वालों के दबाव में आकर कमलेश को घर पर एंट्री दे दी थी।किशन रुद्रपुर में गाबा चौक में बाइक मैकेनिक की दुकान चलाता था। बृहस्पतिवार रात को किशन दुकान बंद कर आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार किशन शराब पीकर घर आया था। इसे लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया था। इस दौरान किशन ने जबर्दस्ती करने की कोशिश की थी। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कमलेश ने बेल्ट से किशन का गला घोंट दिया। नशे में होने की वजह से किशन ज्यादा प्रतिरोध नहीं कर पाया था।

बता दें की बीते गुरुवार रात को किशन को मौत के घाट उतारने के बाद कमलेश शुक्रवार सुबह चार बजे ही अपने कमरे से बाहर आ गई थी। वह नहाकर सिंदूर लगाकर सज गई थी। रामवती ने बताया कि कमलेश घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तभी पड़ोस में रहने वाली भतीजी ने आकर देखा तो किशन मृत अवस्था में घर पड़ा था।पुलिस साजिश के एंगल पर भी कर रही जांच। बता दें की मृतक किशन के परिजनों का कहना है कि कमलेश ने बेल्ट से गला घोंटकर पति की हत्या की है जबकि पुलिस अब तक घटनास्थल से बेल्ट को बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस ने किशन के कमरे को सील कर दिया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि घटना के पीछे किसी और का हाथ भी हो सकता है। पुलिस कमलेश का फोन जब्त कर उसकी कॉल डिटेल खंगाल रही है। संवाद

आपको बता दें की जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया की प्रथम दृष्टया सामने आया है कि किशन की पत्नी ने उसकी हत्या की है। कमलेश के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। रविवार को मामले का खुलासा किया जाएगा।

About The Author

You may have missed