उत्तराखंड : यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर लूटी लाखों की नकदी,ज़ख़्मी हायर सेंटर रेफर

उत्तराखंड में चोर-बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं, कि अब दिनदहाड़े वारदात करने से भी नहीं डर रहे हैं। और न ही उन्हें पुलिस का खौफ नजर आ रहा है।
वहीं ताजा मामला भगवानपुर का है, जहां दिनदहाड़े एक ठेकेदार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, साथी उसके पास से लाखों रुपए लूट कर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं इस दिनदहाड़े हुई वारदात से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बता दें कि भगवानपुर थाना के पास ओवरब्रिज पर बेखौफ घूम रहे बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कंपनी के लेबर ठेकेदार पर तब हमला किया जब वह बैंक से रुपए निकाल कर वापस जा रहा था, तभी बदमाशों ने उस पर धावा बोल दिया और उस पर चाकू से हमला कर उसकी लाखों रुपए की रकम लूट ली।
वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने इलाके की नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
वहीं घायल प्रभाकर बोहरा (45 वर्ष) को रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
भगवानपुर में फ्लाई ओवर के समीप एक फैक्ट्री के लेबर सप्लाई ठेकेदार पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। बदमाश नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। ठेकेदार को सिविल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने कॉबिंग की, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे।
भगवानपुर के औद्योगिक क्षेत्र लकेश्वरी में स्थित पंखे बनाने वाली एक फैक्ट्री के एचआर विभाग के कर्मचारी मयंक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद फैक्ट्री के एक ठेकेदार प्रभाकर बोहरा निवासी कैलाशपुर शिमला बालेश्वर उड़ीसा, हाल निवासी रुड़की के एक बैंक से पैसे निकाल कर रिक्शा में सवार होकर भगवानपुर आ रहा था।
बताया गया कि प्रभाकर जैसे ही फ्लाई ओवर के समीप पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोंक पर ई रिक्शा को रोक लिया। ठेकेदार से नकदी से भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू से वार कर घायल कर दिया। इस बीच रिक्शा चालक रियासत को भी गंभीर चोट आई। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है। नकदी से भरा बैग लूटने के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल ठेकेदार को रुड़की से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।