Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

जनपद में भारत जोड़ो यात्रा 14 नवम्बर (पं0 जवाहर लाल नेहरू) के जन्मदिन से 19 नवम्बर स्व0 इंदिरा गाँधी की जयन्ती तक प्रत्येक विधान सभा, ब्लाक स्तर पर होगी आयोजित

Spread the love

14 नवम्बर से, हल्द्वानी में 17 नवम्बर तक 6 दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा होगी आयोजित
यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी प्रतिभाग करेंगे
विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा आजाद भारत की सबसे बड़ी ऐतिहासिक
यात्रा हो रही है

हल्द्वानी | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रत्येक जनपद में भारत जोड़ो यात्रा 14 नवम्बर (पं0 जवाहर लाल नेहरू) के जन्मदिन से 19 नवम्बर स्व0 इंदिरा गाँधी की जयन्ती तक प्रत्येक विधान सभा, ब्लाक स्तर पर आयोजित की जा रही है। कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम हल्द्वानी में जिला एवं महानगर कांग्रेस की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम हेतु जिला प्रभारी प्रेमानन्द महाजन (पूर्व विधायक) एवं प्रदेश महामंत्री अनुपम शर्मा ने बैठक में कहा कि 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक 6 दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा प्रत्येक विधान सभा, ब्लाक स्तर पर आयोजित की जानी है। यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी प्रतिभाग करेंगे।

बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बताया कि कालाढूंगी विधान सभा में 18 नवम्बर, 14 नवम्बर रामनगर, 17 नवम्बर भीमताल, 19 नवम्बर लालकुआँ एवं 19 नवम्बर को नैनीताल में यात्रा का आयोजन होगा। श्री नैनवाल ने बताया कि भीमताल विधान सभा में संयोजक दान सिंह भण्डारी (पूर्व विधायक), डॉ० केदार पलडिया, गोपाल विष्ट । कालाढूंगी विधानसभा में महेश शर्मा, रामनगर विधान सभा में रणजीत रावत, नैनीताल विधान सभा में संजीव आर्य, डॉ० महेन्द्र पाल, लालकुआँ विधान सभा में हरेन्द्र बोरा, नन्दन दुर्गापाल, लालचन्द्र सिंह, रामबाबू मिश्रा, गुरदीप सिंह, इन्द्रपाल आर्य को संयोजक मण्डल बनाया गया है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्येक यात्रा के ब्लाक संयोजक के रूप में कार्य करेंगे।
महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने बताया कि 17 नवम्बर को हल्द्वानी विधानसभा में ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जायेगी। विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक राहुल गाँधी जी की भारत जोड़ो यात्रा आजाद भारत की सबसे बड़ी ऐतिहासिक यात्रा हो रही है। यात्रा में हजारों लोग भागीदारी कर रहे हैं। बैठक में ब्लाक एवं नगर कांग्रेस अध्यक्षगणों ने अपने अपने ब्लाक के कार्यक्रमों की विस्तृत कार्यक्रम रखा ।
बैठक में जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, जिला प्रभारी प्रेमानन्द महाजन, महानगर प्रभारी अनुपम शर्मा, हरीश मेहता, प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, हेमन्त बगडवाल, हरेन्द्र बोरा, लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र, रामबाबू मिश्रा, प्रदीप नेगी, शोभा बिष्ट, विमला सांगुडी, पुष्पा नेगी, आदि मौजूद थे।

About The Author

You may have missed