Categories

November 19, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

केंद्र सरकार की कार्य योजना से बनाए जा रहे 200 बेड व 50 बेड के अस्पताल का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री द्वारा निरीक्षण-
रिपोर्टर सचिन गुप्ता ,
स्थान – लाल कुआं,
एंकर- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को नैनीताल जिले के लालकुआं विधानसभा में केंद्र सरकार की कार्य योजना से बनाए जा रहे 200 बेड व 50 बेड के अस्पतालों का किया गहन निरीक्षण,
बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लाल कुआं विधानसभा के मोती नगर में स्थित 200 बेड के अस्पताल तथा हल्दुचौड में बनाए जा रहे 50 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया, तत्पश्चात उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कार्य योजना से बनाए जा रहे इन अस्पतालों से क्षेत्र के लोगों को अत्यधिक सहायता मिलेगी तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं जनता के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही हैं, वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक जगह पर बहुत तेजी से कार्य चल रहा है ,लालकुआं विधानसभा में मल्टी स्पेशल हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है ,जिसमें 200 मरीजों की सुविधा के लिए यह बनाया जा रहा है ,यह पूरी लालकुआं विधानसभा के लिए वरदान सिद्ध होगा, इस अस्पताल के निर्माण के लिए ₹50 करोड़ अलग से दिए जा रहे हैं और जल्द ही इस अस्पताल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, इसमें कई एंबुलेंस ,कई नर्सेज, डॉक्टर स्टाफ इत्यादि सभी होंगे ,यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है जो कि केंद्र सरकार के द्वारा जनता के हित के लिए लाल कुआं विधानसभा की जनता की सुविधाओं के लिए दिया जा रहा है, वही जिस गति से अस्पतालों के कार्य चल रहे हैं उससे लगता है कि यह अस्पताल 2024 तक तैयार हो जाएगा,
वही एनएच की दुर्दशा के सवाल पर केंद्र मंत्री ने कहा कि यह दुखद है ,परंतु मैंने इस विषय में बात कर सड़क पर पेंच का कार्य प्रारंभ करवा दिया है तथा जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा, पुरानी कंपनी को कार्य से हटा दिया गया है तथा नई कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से वार्ता हुई है तथा जल्द ही कंपनी के द्वारा एनएच का कार्य पूर्ण किया जाएगा,
वहीं क्षेत्र में आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटना व गौ माता की दुर्दशा के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि बहुत शर्मनाक बात है कि पूजनीय माने जाने वाली गौमाता जिसके दूध में औषधि तत्व होते हैं तथा उसे अमृत समान माना जाता है, ऐसी गायों की दुर्दशा का कारण पशु पालक भी है उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए , वही हमारे द्वारा व सरकार के द्वारा इस पर कार्य किया जा रहा है तथा आवारा पशुओं के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है तथा जल्द ही इन पशुओं के लिए एक शेड बनाने की कार्य योजना धरातल पर आएगी,
वही केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से पूछे गए नैनीताल जिले के ग्राम सभाओं में किए जा रहे घोटालों की जांच पर उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें अवश्य सजा मिलेगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा,
बाइक अजय भट्ट ,केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री,

Spread the love

About The Author

You may have missed