Categories

November 18, 2025

HM 24×7 News

सब से तेज सब से आगे

अपहरण और लूट का मामला

Spread the love

रिपोर्टर, मनोज कांडपाल
लालकुआं

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जहाँ अपहरण व लूट के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है एक युवक फरार होने में भी कामयाब हुआ, हल्द्वानी से नानकमत्ता घूमने जा रहे युवक को लालकुआं से अपहरण कर 7 घंटे तक बंधक बनाया, बाद में मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपहृत युवक एवं आरोपियों को मौके से दबोच लिया, इस दौरान कुछ युवक भागने में सफल हो गए, परंतु पुलिस ने चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी प्रियांशु सती, इसकी बहन यीशु सती, आदित्य जोशी और ऋषभ सिंह घूमने के लिए नानकमत्ता जा रहे थे, जिन्हें लालकुआं में कुछ युवकों ने घेर लिया, नरूला होटल के सामने से दो मोटरसाइकिलों से पीछा कर रहे कुछ युवकों ने ऋषभ का कैमरा छीन लिया, एवं हल्द्वानी की ओर मोटरसाइकिल से भाग रहे प्रियांशु सती का पीछा कर उसे आकृति स्टोन क्रेशर वाली रोड में दबोच कर टांडा के जंगल में ले गए, जहां उसके हाथ पांव बांधकर 7 घंटे तक बंधक बनाया, उसी दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपहृत युवक एवं आरोपियों को मौके से ही दबोच लिया, इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल हो गया, जबकि 4 को पकड़ने में पुलिस कामयाब हो गई।

इधर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गौरव तिवारी उर्फ गोलू, ललित मोहन निवासी हल्दूचौड़, मनोज जोशी पुत्र अंबर दत्त जोशी निवासी दौलिया डी क्लास, विवेक वर्मा पुत्र पूरन लाल निवासी दुर्गापालपुर एवं एक नाबालिग किशोर को मौके से गिरफ्तार कर लिया, तथा इनके द्वारा लूटा हुआ कैमरा भी बरामद कर लिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है।
आरोपी की बहन यीशु सती द्वारा दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 364, 352, 323 और 341 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया
बाइट ,CO लालकुआं संगीता

About The Author

You may have missed